दयालबाग रोड पर विष्णु कुमार अग्रवाल की चाय की दुकान है, दुकान पर उनका बेटा मनोज कुमार अग्रवाल भी बैठता है, वह दो घंटे चाय की दुकान पर अपने पिता की मदद करता है। साथ ही वह छह से सात घंटे सीए की पढाई में लगता था, उसके कोई कोचिंग भी नहीं ली। रविवार को घोषित हुए सीए के रिजल्ट में मनोज कुमार अग्रवाल ने बाजी मारी है। यह तब है जब सीए के रिजल्ट में पास छात्रों की संख्या बहुत कम होती है।
इंटरमीडिएट के बाद शुरू की तैयारी
मनोज कुमार अग्रवाल के इंटरमीडिएट में 77 पफीसद अंक आए थे, उनके शिक्षक आईसी शर्मा ने सीए की तैयारी करने के लिए कहा, इसके बाद मनोज ने पीछे मुडकर नहीं देखा। सीए की इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद एक के बाद एक परीक्षाएं पास करता गया और अब वह सीए बन चुका है।
मेरा बेटा बदलेगा जिंदगी
विष्णु अग्रवाल कहते हैं कि मेरा बेटा परिवार की जिंदगी बदल देगा, अब चाय की दुकान पर नहीं बैठना पडेगा। मनोज का भाई राहुल भी सीए की तैयारी कर रहा है।
Leave a comment