Temperature has started decreasing in Agra, rain will make you feel cold…#agranews
आगरालीक्स…(14 October 2021 Agra News) आगरा में तापमान घटने लगा है. रात के समय हल्की ओस पड़ना शुरू हो गई है, जबकि दिन में तेज धूप निकल रही है. इस दिन होगी बारिश….
न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंचा
आगरा में तापमान घटने लगा है. बुधवार को इसका असर दिखाई देने लगा है. रात के समय हल्की ओस भी पड़ना शुरू हो गया है. सुबह के समय मौसम में हल्का सर्द अहसास भी हो रहा है. हालांकि दिन में अभी भी चटकदार और तेज धूप पड़ रही है. मौसम के इस परिवर्तन का असर तापमान पर भी दिखाई देने लगा है. तापमान अब धीरे—धीरे घटना शुरू हो गया है. अभी तक सामान्य से अधिक रहने वाला तापमान गुरुवार को स्थित रहा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
17 अक्टूबर को बारिश
इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और घटेगा. इसकी वजह होगी बारिश. 16 और 17 अक्टूबर को बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन रविवार 17 अक्टूबर को अच्छी खासी बारिश हो सकती है. अगर बारिश होती है तो निश्चित ही तापमान में ठंडापन आ जाएगा. ऐसे में इस बार दिवाली में सर्दियों का अहसास होने लगेगा.