आगरालीक्स…(7 July 2021 Agra News) उफ ये आगरा की गर्मी. हर किसी का जीना हो रहा मुहाल. बुधवार को आगरा का तापमान पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा. अब हीट स्ट्रोक का बढ़ा खतरा
44 डिग्री के करीब रहा तापमान
आगरा में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. कड़क धूप और भीषण गर्मी से परेशान लोग बारिश होने की दुआ करने को मजबूर हो गए हैं, लेकिन बारिश तो दूर की बात शहर में बादल भी नहीं छा रहे हैं. उमस भरी गर्मी में चार दिन से लगातार तापमान बढ़ रहा है. बुधवार को आगरा प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 5 डिग्री अधिक 30.8 रिकॉर्ड दर्ज किया गया.
हालात बदल से बदतर हो रहे
गर्मी अपने तेवर तेजी से दिखाने लगी है, धूप की वजह से जनजीवन बेहाल है, हालात बद से बदतर होते जा रहे है. दिन ढलते ही उमस लोगों को बेचैन कर रही है. रोज तापमान बढने के साथ गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, घर से बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. मुुंह पर कपड़ा बांधकर सिर्फ वहीं लोग घर से बाहर निकल रहे है, जिनको जरूरी काम है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में हल्की सी जाम की स्थिति होने पर लोगों के शरीर से पसीने की धार बहने लगती है. भीषण गर्मी के आगे घरों में रखे कूलर भी फेल साबित होते दिख रहे है. गर्मी के सितम से बेहाल लोग बारिश होने की मन्नत मांगने को मजबूर है. लेकिन मौसम को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बारिश तो दूर बल्कि आकाश में बादल तक दिखाई नहीं पड़ रहे हैं.