नईदिल्लीलीक्स… पाकिस्तान में आज एक राजनीतिक दल की रैली में हुए आतंकी हमले में 35 लोगों की मौत। दो सौ से ज्यादा घायल।
खैबर पख्तूनख्वावा के बाजौर में थी सभा
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वावा राज्य के बाजौर के खार में जमीयत उलेमा इस्लाम फजल की रैली चल रही थी। रैली में हुए जोरदार धमाकों हुए। इससे रैली में भगदड़ के साथ बलास्ट में लोगों के चीथड़े उड़ गए। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। हमले के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।
रैली हाफिज हमदुल्लाह संबोधित करने वाले थे
इस रैली को संगठन के नेता हाफिज हमदुल्लाह संबोधित करने वाले थे लेकिन वह किसी वजह से रैली में नहीं पहुंच सके। बाद में उन्होंने कहा कि हमले में हमारे 35 लोग मारे गए हैं, दो सौ लोग घायल हुए हैं।