World Test Championship: High voltage match between India and Australia
The fire in the wholesale textile market of Kanpur’s Bansmandi continued for the third day, four complex will be demolished
लखनऊलीक्स… कानपुर की बांसमंडी के थोक कपड़ा बाज़ार में लगी भीषण आग तीसरे दिन भी धधक रही है। चार कॉम्पेक्स जर्जर। ट्विन टॉवर की तरह किए जाएंगे ध्वस्त।
आग पर अभी पूरी तरह काबू नहीं

गत बृहस्पतिवार को देर रात एआर कॉम्प्लेक्स में शार्ट सर्किट से आग भड़की थी, जिसके बाद चार और इमारतें भी आग की चपेट में आ गई थीं। आग अभी भी पूरी तरह नहीं बुझाई जा सकी है।
छह सौ दुकानें जलकर हुई हैं खाक
इस अग्निकांड में 600 दुकानें जलकर ख़ाक हो गईं। आग बुझाने के उपाय अभी जारी हैं।
चार कॉम्पलेक्स हो गए हैं पूरी तरह जर्जर
अग्निकांड से चार कॉम्पलेक्स के पूरी तरह जर्जर होने पर प्रशासन ने आईटीआई की टीम को बुलाया लेकिन आग की वजह से अंदर नहीं जा सकीं। आग से जर्जर हुई इन इमारतों को नोएडा के ट्विन टॉवर की तरह गिराने पर विचार किया जा रहा है।