The miscreants made people unconscious and crossed the jewelry and money in Agra#agranews
आगरालीक्स…(2 June 2021 Agra) आगरा में बदमाशों ने खिला दी खीर—पूड़ी की दावत. होश आया तो पुरुषों की जेब से गायब थे रुपये और महिलाओं के गहने…पढ़ें पूरी खबर
नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी का मामला
आगरा के नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी में बदमाशों ने सड़क किनारे रहने वाले लोगों को ही अपना निशाना बना लिया. बदमाशों ने लोहपीटा के डेरे में शामिल लोगों को भंडारे के नाम पर खीर और पूड़ी की दावत खिलाकर बेहोश कर दिया. सुबह जब इन लोगों की आंख खुली तो पुरुषों की जेब से रुपये और महिलाओं के पास से गहने गायब मिले. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी के पास सड़क किनारे लौहपीटा समाज के तीन दर्जन से ज्यादा परिवार रते हैं.
दो युवक पहुंचे थे काम कराने
बताया जाता है कि यहां पर मंगलवार को बाइक सवार दो युवक पहुंचे. उन्होंने फावड़ा और सब्बल बनवाने को कहा. दाम तय होने के बाद दोनों युवक दोपहर बाद लौटे. वे शाम तक यहां रुके रहे. शाम को इन दोनों युवकों ने लोगों से कहा कि वह मंगलवार को भंडारा कराते हैं. इस पर दोनों युवकों ने कुछ रुपये निकालकर वहां मौजूद महिलाओं को दे दिए और खीर पूड़ी बनाने को कहा. पास में ही रहने वाला एक हलवाई खीर पूड़ी बनाने आ गया. खीर पूड़ी बनने के बाद सभी में बांटी गई.लेकिन इसके कुछ देर बाद ही लोगों को होश नहीं रहा.
सुबह होश आया तो गायब थे रुपये और गहने
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुबह जब लोगों को होश आया तो उन्होंने अपनी जेब से रुपये गायब मिले. कुछ महिलाओं के गले से गहने भी गायब थे. गहने खींचने के दौरान महिलाएं चोटिल भी हुई हैं. इन लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए. उन्होंने बेहोश की हालत में कइयों को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि शातिरों ने खीर पूड़ी बांटने से पहले नशीली दवा मिला दी थी.