Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
The pediatrician abused the nurse in Agra, audio viral#agranews
आगरालीक्स…(30 August 2021 Agra News) आगरा में बाल रोग विशेषज्ञ ने नर्स के साथ की गाली गलौज. आडियो वायरल. थाने पहुंचा मामला तो जानिए क्या हुआ….
नर्स ने फोन नहीं उठाया तो की अभद्रता
मामला लेडीलायल के एसएनसीयू का है. यहां तैनात एक नर्स ने बाल रोग विशेषज्ञ पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कह है कि डॉक्टर ने उनके साथ गाली गलौज की है. इसका एक आडियो भी वायरल हुआ है. बताया जाता है कि नर्स की ड्यूटी 27 अगस्त को एसएनसीयू में लगी थी. प्रभारी डॉक्टर ने नर्स को फोन किया. नर्स का आरोप है कि किसी कारणवश उन्होंने डॉक्टर का फोन नहीं उठाया, इसी बात को लेकर डॉक्टर ने डांटना शुरू कर दिया. आरोप है कि डॉक्टर ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज की है. यही नहीं रात में ही वार्ड से उसे हाथ पकड़कर बाहर निकाल दिया. इसका एक आडियो भी वायरल हो गया है.
मानसिक रूप से परेशान
नर्स का कहना है कि दो दिन से वह डॉक्टर द्वारा की गई अभद्रता के कारण मानसिक रूप से परेशान है. नर्स ने डॉक्टर के खिलाफ थाना एमएम गेट में भी तहरीर दी. बताया जाता है कि थाने में नर्स और डॉक्टर के बीच इस मामले को लेकर समझौता हो गया है.