आगरालीक्स…(20 November 2021 Agra News) आगरा में अब युवाओं को भी पाइल्स की बीमारी होने लगी है. 45 से अधिक उम्र में हर तीसरा व्यक्ति पाइल्स से पीड़ित…डॉक्टरों ने बताया—कैसे पाएं निजात…
5.5 फीसद की दर से बढ़ रही पाइल्स की समस्या
आराम तलब जिंदगी, तनाव और पानी का सेवन कम करने से पाइल्स की समस्या तेजी से बढ़ रही है। बदली जीवनशैली से पाइल्स की बीमारी 5.5 फीसद की दर से बढ़ने लगी है। पाइल्स दिवस पर शनिवार को नवदीप हॉस्पिटल,साकेत कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में पाइल्स से बचाव, इलाज के लिए जागरूक किया गया। सेल्सा, आगरा के अध्यक्ष व एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा के प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉक्टर सुनील शर्मा ने कहा कि 45 से अधिक उम्र के हर तीसरे व्यक्ति को पाइल्स की समस्या हो रही है।
इससे बचने के लिए ये करें काम
इससे बचने के लिए जरूरी है कि दिन में 4 से 5 लीटर पानी का सेवन करें, फ़ाइबर युक्त फल खाएं , कम से कम 3 किलोमेटर घूमने जाएँ और तनाव मुक्त जीवन जीएं। इससे पाइल्स की बीमारी से बच सकते हैं। मुख्य अतिथि सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि पाइल्स सहित जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बच सकते हैं। इसके लिए जीवनशैली में बदलाव करें, लोगों को पाइल्स के प्रति जागरूक करने के लिए यह अच्छा प्रयास है। प्रो. एसडी मौर्या ने कहा कि युवाओं को यह बीमारी होने लगी है। इससे उनकी कार्यक्षमता पर भी असर पड़ रहा है व जनता के प्रश्नो का जवाब दिया।हास्पिटल की निदेशक डा. अनुपमा शर्मा ने कहा कि महिलाओं में पाइल्स की समस्या बढ़ी है लेकिन संकोच के चलते वे इस बारे में किसी को को बताती नहीं हैं। सेल्सा अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा नेबताया कि पाइल्ज़ की परेशानी मैं डाक्टर से तुरन्त परामर्श लेने पर दवाओं व जीवन शैली परिवर्तन कर ठीक हो सकते हैं
देर से चिकित्सक के पास पहुंचते हैं मरीज
पाइल्स के मरीज देर से चिकित्सक के पास पहुंच रहे हैं। सेल्सा अध्यक्ष डॉ.सुनील शर्मा ने बताया कि पाइल्स की परेशानी होने पर डाक्टर से तुरंत परामर्श ले लें तो दवाओं और खान पान में बदलाव कर ठीक हो सकते हैं। मगर,अधिकांश केस में मरीज देर से डॉक्टर के पास पहुंचते हैं। ऐसे केस में सर्जरी करनी पड़ रही है।संचालन डाक्टर अनुपमा शर्मा द्वारा किया गया।डॉक्टर रवि गोयल, डॉक्टर अनंग उपाध्याय, डॉक्टर भूपेन्द्र ,सर्जन कृतिकेयर डॉक्टर अनूप दीक्षित, कलेक्टरैट बार असोसीएशन अध्यक्ष श्री ब्रजेंद्र सिंह रावत, समर्पण से अजय कंसल, चेत्र बजाज कमिटी से सुनील विकल ,आगरा विकास मंच से संयोजक सुनील जैन व प्रवक्ता संदेश जैन , सत्य मेव जयते से मुकेश जैन, होटेल असोसीएशन से संदीप अरोरा , लीडर्ज़ आगरा से सुनील जैन व आर्यावर्त बाँके से अशोक शर्मा की उपस्थितिकी उपस्थिति रही।