आगरालीक्स…पहली ही बारिश में राममंदिर की छत टपकने लगी. रामपथ की सड़क भी धंसी…वीडियो में देखें क्या बोले मुख्य पुजारी
राममंदिर के उद्घाटन को अभी छह महीने भी नहीं हुए हैं और इस बार की पहली बारिश में ही राम मंदिर की छत टपकने लगी है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि अभी भी राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन राम मंदिर की छत से पानी टपकने का मामला सुर्खियों में आ गया है. इसके अलावा मंदिर के बाहर परिसर में भी जलभराव हो गया है.

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जो मंदिर बन गए हैं और जहां राममलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में पानी टपकने लगा है. मंदिर के अंदर भी बरसान का पानी भर गया है. राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि बने मंदिरों से पाी क्यों टपक रहा है. बता दें कि अयोध्या में प्री मानसून की कुछ घंटों की बारिश में ही शहर के प्रमुख स्थानों पर सड़कें धंस गईं है. रामपथ के तीन स्थानों पर भी ऐसा हुआ है. इससे रामपथ के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है.