Today’s main news: Jaiveer Singh becomes the new in-charge minister of Agra, CPM leader Sitaram Yechury passes away
आगरालीक्स…आगरा के नये प्रभारी मंत्री बने जयवीर सिंह, अखिलेश बोले—माफिया और मठाधीश में कोई फर्क नहीं होता…सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का निधन. आज की मुख्य खबरें पढ़ें…
हरियाणा चुनाव के लिए पीएम मोदी समेत 40 नेता बीजेपी स्टार प्रचारक
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर समेत 40 नेताओं के नाम शामिल है।
कांकेर में 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि चार नक्सलियों सुरजन्ना उर्फ सीताय कोर्राम (28), नरेश उर्फ लक्कु पुनेम (26), सागर उर्फ गंगा दिड़दो (25) और अंजू उर्फ सरिता शोरी (26) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली सुरजन्ना और नरेश पर पांच-पांच लाख रुपए तथा सागर और अंजू पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।
यूपी में प्रभारी मंत्रियों के जिले बदले, सीएम और डिप्टी सीएम के पास 25-25 जिलों का प्रभार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को नए सिरे से जिलों की जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के पास 25-25 जिलों का प्रभार है और हर चार महीने में जिलों के प्रभार का रोटेशन किया जाएगा। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभारी मंत्री फील्ड में उतरकर जनता से मिलें, संवाद करें और जनसमस्याओं का समाधान कराएं। बैठक में तय किया गया कि हर मंत्री को मिले जिले में उनके उत्तरदायित्वों के निर्वहन में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मदद करेंगे। जयवीर सिंह को आगरा का नया प्रभारी मंत्री बनाया गया है। अब तक नगर विकास मंत्री एके शर्मा थे आगरा के प्रभारी मंत्री।
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी का निधन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी का लंबी बीमारी के बाद 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। येचुरी को फेफेड़े में संक्रमण (लंग इन्फेक्शन) था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। सूत्रों के मुताबिक, सीताराम येचुरी का निधन गुरुवार शाम 3 बजकर पांच मिनट पर हुआ।
‘माफिया और मठाधीश में कोई फर्क नहीं होता’ :अखिलेश
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर योगी सरकार को पिछले कई दिनों से घेर रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर से सवाल उठाया है। मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में चप्पल पहनकर एनकाउंटर किया जा रहा है। बीजेपी ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि माफिया और मठाधीश में कोई फर्क नहीं होता।