आगरालीक्स…(26 July 2021 Agra News) आगरा के व्यापारियों ने आज कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कहा—शहीदों के पराक्रम को कभी नहीं भूलेंगे
आगरा व्यापार मंडल ने आज कारगिल युद्ध के शहीदों को नमः आंखों से श्रंद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि कारगिल युद्ध के शहीदों को कभी भी भूला नहीं जा सकता है. माइनस 40 टेंमपरेचर के बावजूद जो उन्होंने बहादुरी का परिचय दिया है, जिस अदभुत साहस व वीरता के साथ शत्रु को मार गिराया और खदेड़ा, यह हमारे देश के शहीदों का पराक्रम और शौर्यता की मिसाल है. ऐसे जाबांजों को देश की जनता कभी नहीं भूलेगी. उनकी देश के प्रति शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करे.
श्रद्धांजलि देने वालों में टी एन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, उपाध्यक्ष अशोक मंगवानी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमन लाल गोयल, महामंत्री कन्हैयालाल राठौर, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, मंत्री संदीप गुप्ता, राजेश सिंघल, राजेश अग्रवाल, राकेश बंसल, देवेन्द्र गोयल, रामकुमार गोयल, आशीष शर्मा, महेश चंद अग्रवाल, दिलीप खुबचंदानी, संजय अग्रवाल, ताराचंद गोयल आदि उपस्थित रहे.