आगरालीक्स…आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक एक्सीडेंट. पति—पत्नी सहित तीन की मौत. आगरा की ओर आ रही थी कार…
आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज एक भीषण एक्सीडेंट में पति—पत्नी सहित तीन की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए. हादसा मैनपुरी के करहल में हुआ. सभी कार सवार आगरा की ओर आ रहे थे कि तभी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई.
आज सुबह एक कार में सवार पांच लोग लखनऊ से आगरा की ओर आ रहे थे. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार जब करहल क्षेत्र में पहुंची तभी चालक को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गइ्र. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. उनहें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया.
चिकित्सकों ने कार सवार केदार प्रसाद, उनकी पत्नी सीता निवासी हटिाया हथौड़ा, नेपाल और एक अन्य महिला को मृत घोषित कर दिया. अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. मृतक दंपत्ति के पास मिले पासपोर्ट के आधार पर इनकी पहचान की गई.