Tuesday was a relief in view of Corona#agranews
आगरालीक्स(10th August 2021 Agra News)…आगरा में कोरोना के आंकड़ों को लेकर मंगलवार राहत भरा रहा। तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। मंगलवार को ये रही स्थिति।
एक भी नहीं मिला मरीज
प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आगरा में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 4103 सैंपल लिए गए। इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में एक मरीज स्वस्थ्य हुआ। अब सक्रिय मरीजों की संख्या आठ रह गई है।
25268 मरीज अब तक स्वस्थ
प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 25734 मरीजों में से 25268 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या का प्रतिशत 98.18 है।
अभी तीसरी लहर की आशंका
आईसीएमआर के अनुसार, अगस्त के अंत तक तीसरी लहर आने की आशंका है। इसी के मद्देनजर सावधानी और सतर्कता बरतनी जरूरी है। मास्क ही सबसे बड़ा बचाव है। इसके अलाव साबुत से हाथ जरूर धोते रहें।