Water filled in Kanha Gaushala, cows drowned#agranews
आगरालीक्स(10th August 2021 Agra News)…कान्हा उपवन गौशाला नरायच, टेढ़ी बगिया में कई फुट पानी भर गया है। हालात विकराल हैं। गोवंश डूबने…।
मंगलवार को हालात विकराल
करीब 12 दिन पहले आगरा में जबरदस्त बारिश हुई थी। इसके बाद से ही नरायच की कान्हा गौशाला उपवन में पानी भर गया था। इसकी निकासी हुई भी नहीं थी कि रविवार को फिर झमाझम बारिश हुई। इसके बाद से हालात विकराल हो गए। मंगलवार को गौशाला में पानी भरा हुआ था। गौवंश बड़ी मुश्किल से रह रहे हैं।
सर्जरी समेत अन्य सामान रखा गया
कैस्पर्स होम की संचालक विनीता अरोड़ा ने मंगलवार को आगरालीक्स को बताया कि पानी भरने के बाद उन्होंने पहले ही दिन अपने सारे डॉग्स को रेस्क्यू कर लिया था। लेकिन पिंजरा, सर्जरी का सामान, आॅपरेशन टेबिल आदि को पानी भरे होने के कारण नहीं निकाला जा सका। संस्था के वालंटियर्स वहां से सामान निकालने को प्रयासरत थे।
तब गौवंश बचाया
विनीता अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार को वालंटियर्स सामान निकालने गए थे। उन्हें दो डॉग्स की सर्जरी करनी थी। जब वालंटियर्स पहुंचे तो वहां काफी पानी भरा था। वे जनरेटर और सर्जरी का सामान निकालने लगे तो उनको गौवंश डूबते दिखाई दिए। एक गौंवश का सींग दीवार के मोखले में फंसा था। उन्होंने तुरंत ही गौशाला में गार्ड व अन्य को आवाज लगाई। लेकिन कोई नहीं आया। इसके बाद उन्होंने पानी में जाकर गौवंश को बचाया।
प्रशासन से अपील, पानी निकासी करे
विनीता अरोड़ा ने प्रशासन से अपील की कि वह वहां से पानी की निकासी करवाएं, नहीं तो गौवंश डूब जाएंगे।
अंधे डॉग्स को दिल्ली भेजा
कैस्पर्स होम की संचालक विनीता अरोड़ा ने बताया कि दो डॉग्स अंधे थे। उनके पिंजरे वहीं गोशाला में फंस गए थे। ऐसे में उन डॉग्स को दिल्ली भेजा गया। उन्होंने बताया कि अभी भी डॉग्स से संबंधित काफी सामान फंसा हुआ है।