Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Two died in Road accident at Yamuna Expressway #agranews
मथुरालीक्स. (Mathura News 27th June) यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, कार पलटने से दो की मौत। दो बेटियों की मौत, आगरा के होटल में जन्मदिन पार्टी मनाने आ रहा था परिवार।
यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा में ओवरटेक करते समय कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में दो की मौत हो गई है।
आगरा जन्मदिन मनाने आ रहा था परिवार
पुलिस जांच में सामने आया है कि दिल्ली निवासी अमित शर्मा की बेटी गुनगन का रविवार को जन्मदिन था। वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ आगरा के होटल रमाडा में जन्मदिन मनाने के लिए आ रहे थे। एक कार में अमित शर्मा और उनका परिवार था और स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डी एल 3 सी सी 0280 में दिल्ली छतरपुर निवासी मुकेश शर्मा का परिवार था। कार में मुकेश शर्मा के साथ जुगलकिशोर 62 साल मुकेश 50 साल उनकी पत्नी निशा 48 साल बेटी श्रेया 19 साल, यस उम्र 24 साल और बेटा लाजपत नगर दिल्ली निवासी मोहित शर्मा की बेटी 12 वर्षीय लवी के अलावा मुकेश चन्द शर्मा का बेटा यस उम्र 24 साल थे। दोपहर 11 बजे यमुना एक्सप्रेस हाइवे पर माइल्ड स्टोन 105 थाना जमुनापार मथुरा में ओवरटेक करते समय शिफ्ट डिज़ायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में श्रेया और लवी की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य कार सवार घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
गम्भीर रूप से घायल रघुवीर और निशा को उपचार के लिए नियति अस्पताल रैफर कर दिया गया।