आगरालीक्स ..आगरा के रामलाल आश्रम से दो युवतियां गायब हो गईं हैं, दोनों युवतियां रामलाल आश्रम के गेट के ताले को तोडकर चली गईं।
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाश घाट स्थित रामलाल आश्रम में 15 नवंबर को दो युवतियां गेट के कुंडे का नट बोल्ड खाेल दिया । इसके बाद उसका कुंडा निकालकर चली गईं। सिकंदरा, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का मीडिया से कहना है कि युवतियों की बरामदगी के लिए चार टीमें बनाई हैं ।युवती के मोबाइल की काल डिटेल निकाली जा रही है ।
रेलवे ट्रैक से आश्रम पहुंची थी युवती
14 साल पहले युवती और उसकी बड़ी बहन को पिता खुदकुशी करने के लिए रेलवे लाइन पर लेकर पहुंचे थे, स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। दोनों बच्चियों को राम लाल आश्रम भेज दिया । आश्रम संचालक और उनकी पत्नी ने दोनों बेटियों को गोद ले लिया । स्कूल में प्रवेश करा दिया । दोनों पढ़ रही हैं । जबकि दूसरी युवती जो आश्रम से चली गई उसे 2016 में ताजगंज स्थित पंचशील आश्रय गृह से शिफ्ट किया गया था ।