आगरालीक्स(22nd September 2021 Agra News)… डॉक्टर की सकुशल रिहाई कराने पर शासन की ओर से एसपी सिटी समेत पुलिस टीम को दो लाख रुपये का अवार्ड.
बता दें कि ट्रांस यमुना कालोनी फेस दो के रहने वाले विद्या नर्सिंग होम के संचालक डॉ. उमाकांत गुप्ता का 13 जुलाई मंगलवार को अपहरण कर लिया गया था। उनका अपहरण पांच करोड़ रुपये की फिरौती के लिए हुआ था। उन्हें करीब 31 घंटे बाद बुधवार देर रात धौलपुर के बीहड़ से मुक्त कराया गया था। उस समय आगरा के एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद थे। उन्होंने पुलिस टीम के साथ उन्हें मुक्त कराया था। तब पुलिस ने एक युवती और एक बदमाश को पकड़ा था। सरगना बदन सिंह था। उसे बाद में मार गिराया था। तब शासन ने पुलिस का टीम को दो लाख रुपये बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की थी।

शासन ने दिए दो लाख रुपये
शासन ने मंगलवार को पुलिस टीम को दो लाख रुपये जारी कर दिए। इसके तहत आईपीएस बोत्रे रोहन प्रमोद समेत 36 पुलिसकर्मियों की टीम को दो लाख रुपये की राशि दी गई। बता दें कि तत्कालीन एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद वर्तमान में कासगंज में तैनात हैं।