Two women crossing the railway track died after being struck by a train in Mathura
आगरालीक्स…दर्दनाक हादसा. मथुरा में परिक्रमा लगाने आईं ननद—भाभी की ट्रेन से कटकर मौत. पटरी पार करते समय हुआ हादसा…
मथुरा में शनिवार देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया. देवोत्थान पर परिक्रमा लगाने आई दिल्ली की रहने वाली ननद—भाभी की भूतेश्वर सब रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों उस समय पटरी पार कर रही थीं. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बाद में सूचना पर परिजन आ गए और शवों को उन्हें सौंप दिया गया.

ये है पूरा मामला
दिल्ली के मंगोलपुरी एफ 531 की रहने वाली दो महिलाएं बैजयंती पत्नी जगदीश व प्रेमलता पत्नी पवन कुमार मथुरा में देवोत्थान पर परिक्रमा लगाने के लिए आई हुई थीं. बैजयंती भाभी थी जबकि प्रेमलता उनकी ननद. दोनों शनिावर रात करीब डेढ़ बजे भूतेश्वर मंदिर से भूतेश्वर रेलवे लाइन पार कर रही थीं. इनके साथ अन्य भी कई महिला श्रद्धालु थीं. तभी दिलली से आगरा की तरफ जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन यहां आ गई और उसकी चपेट में आकर दोनेां भाभी ननद की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रेन की टक्कर से दोनों के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए. अन्य महिलाओं ने इसकी जानकारी जीआरपी मथुरा को दी. मौके पर जीआरपी अधिकारी व पुलिसकर्मी पहुंच गए. घटना की सूचना उनके साथ आई दिल्ली की अन्य महिलाओं ने उनके परिजनों को दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रविवार सुबह मृतक महिलाओं के परिजन मथुरा आ गए. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए.