Agra News: The first edition of the newsletter edited by Dr. Rajat Kapoor of Agra was released in Lucknow…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डॉ. रजत कपूर द्वारा संपादित न्यूजलेटर के पहले संस्करण का विमोचन यूपी आर्थोस्कोपी एसोसिएशन ने किया. लखनऊ के केजीएमयू में हुआ आर्थोस्कोपी कॉन्लेव 2022…
आर्थ्रोस्कॉपी कॉन्क्लेव 2022 केजीएमयू लखनऊ आयोजित कांफ्रेंस में घुटने एवं कंधे दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन के लिए वार्ता की गई. कॉन्फ्रेंस में डॉ रजत कपूर द्वारा संपादित न्यूज़लेटर के पहले संस्करण का विमोचन आर्थ्रोस्कॉपी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा कांफ्रेंस के दौरान किया गया. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजत कपूर एसएन मेडिकल कॉलेज में हड्डी रोग विशेषज्ञ और स्पोर्ट्स इंजरी स्पेशलिस्ट हैं.

इस दौरान आर्थ्रोस्कॉपी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार एवं सेक्रेटरी डॉक्टर विनय के पांडे एवं केजीएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर विनीत शर्मा, वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी, इंडियन आर्थ्रोस्कॉपी सोसाइटी के सचिव डॉक्टर एसआर सुंदर्राजन, उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर संतोष सिंह, डॉक्टर एसके श्रीवास्तव लखनऊ ऑर्थोपेडिक सोसायटी के अध्यक्ष एवं देश के गणमान्य डॉक्टर उपस्थित रहे.