Unique initiative in Agra: Business and social organizations adopted 30 intersections of Agra for 3 years…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अनोखी पहल. 30 चौराहों को 3 साल के लिए शहर के इन लोगों व संगठनों ने लिया गोद. बेस्ट चौराहा होगा सम्मानित. जानिए कौन सा चौराहा किसके पास
आगरा में प्रशासन की ओर से एक अनोखी पहल की गई है. जी20 प्रतिनिधिमंडल के आगरा आगमन को लेकर शहर के चौराहों को सजाने और संवारने के लिए जिलाधिकारी ने शहर के व्यसायिक व सामाजिक संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलक्ट्रेट सभागार में की. जिसमें शहर के 30 चौराहों को इन संगठनों द्वारा स्वैच्छिक रूप से गोद लिया गया है. ये सामाजिक व व्यवसायिक संगठन इन चौराहों की 3 साल तक देखभाल करेंगे और चौराहों की सुंदरता व विकास की जिम्मेदारी अब इनके हाथों में सौंपी गई है.

जानिए किस चौराहे को किसने लिया गोद
डीएम द्वारा ली गई बैठक में उपस्थित व्यवसायिक/सामाजिक संगठनों द्वारा स्वैच्छिक से नगर के विभिन्न 30 चौराहों को विकास व सौन्दर्यीकरण कराने हेतु 03 बर्ष से अधिक समय के लिए गोद लिया गया. इनमें
शिवालय स्कूल ने सेंट जॉन्स चौराहा
रेनवो हॉस्पिटल ने प्रतापपुरा व गुरुद्वारा गुरु का ताल
क्रमसन वर्ल्ड स्कूल ने करियप्पा व फूल सय्यद
राजीव अग्रवाल ने इंदिरा गांधी सर्कल मॉल रोड चौराहा
मुहम्मद सुहैल ने होटल ट्राइडेंट चौराहा
केशव अग्रवाल ने श्री राम चौक
तनमय अग्रवाल ने होटल ताजव्यू चौराहा
पुष्पांजलि ने सुनारी चौराहा बिचपुरी रोड व अग्रसेन चौक मदिरा कटरा
अतुल जनरेटर ने वाटर वाटर्स व रामबाग चौराहा
जसवीर सिंह ने हनुमान मंदिर खंदारी चौक
विशाल मित्तल ने सुलतान गंज की पुलिया
अतुल खरे ने होटल लौरिज गेट नम्बर 01
आर एस मल्होत्रा ने सुभाष पार्क चौराहा
श्री मान सिंह ने नालबंद
होली पब्लिक स्कूल ने सिकंदरा क्रॉसिंग चौराहा
इन संगठनों द्वारा चौराहों को गोद लेकर नगर निगम से समन्वय स्थापित कर विकास कार्य कराए जाएंगे. जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिसका सबसे अच्छा चौराहा होगा उसको प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस अवसर पर नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, उप निदेशक उद्यान कौशल किशोर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे.