आगरालीक्स….. आपको कुत्ता, बंदर और सांप काटते हैं तेंदुआ या जंगली जानवर आ जाए तो यूपी – 100 सेवा में कार्यरत पुलिस कर्मी मदद के लिए पहुंचेंगे। इसके लिए स्टेंडर्ड ऑपरेटिव प्रोसिजर ( एसओपी ) जारी की गई है। यह सेवा आगरा में 19 नवंबर को शुरू हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , इसमें गाइड लाइन हैं कि किन-किन परिस्थतियों में तुरंत पहुंचना है। यह भी बताया गया है कि किस तरह की सूचना पर किस विभाग और अधिकारी से संपर्क करना है। यूपी 100 की गाड़ियों में फर्स्ट एड किट भी रहेगी। अगर मौके पर कोई घायल मिलता है तो उसे प्राथमिक उपचार भी दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के लिए भी गाइड लाइन जारी की गई है। गाड़ी को शराब या भांग के ठेके के आसपास खड़ी नहीं करना है। पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत है कि वे ड्यूटी पर अपने निजी मोबाइल फोन से कोई वीडियो रिकार्डिंग नहीं करेंगे।
Leave a comment