आगरालीक्स ….आगरा में 500 और 1000 हजार के नोट आधी रात से बंद होने की सूचना के बाद एटीएम पर भीड उमड पडी है। एटीएम में लगे क्योस्क में पैसे जमा कर रहे हैं, हर कोई 500 रुपये का नोट दे रहा है।
नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा एलान किया। पांच सौ और हजार रुपए के नोट मंगलवार आधी रात से बंद कर दिए गए हैं। इन नोटों को 31 दिसंबर तक बदला जा सकेगा। बुधवार को बैंक बंद रहेंगे। 10 नवंबर तक देशभर के दो लाख से ज्यादा एटीएम काम नहीं करेंगे। मंगलवार रात राष्ट्र के नाम संदेश में मोदी ने कहा- हमने काले धन के चोरों के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं। देश अब शुचिता की दिवाली मनाए।
मंगलवार को राष्ट्र के नाम संदेश के जरिए प्रधानमंत्री ने कालाधन के खिलाफ सर्जिकल अटैक की घोषणा करते हुए मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 के नोटों को बंद करने और इसके बदले बाजार में 2000 के नए नोट उतारने की घोषणा कर दी है।
ये जानें
हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, पेट्रोल पंप पर 11 नवंबर रात 12 बजे तक 500-1000 के नोट लिए जाएंगे।
500 और 1000 के नोट 30 दिसंबर तक ये नोट बैंक में जमा कराए जा सकेंगे।
500 और 1000 के नोट 31 मार्च 2017 तक घोषणा पत्र (डिक्लरेशन फॉर्म) के साथ सीधे आरबीआई में जमा कराए जा सकेंगे।
10 से 24 नवंबर तक एक दिन में 4000 रुपए मूल्य के नोट ही जमा कर सकेंगे।
नई व्यवस्था लागू करने के लिए बैंक 9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। 10 नवंबर से खुलेंगे।
एटीएम से 500-1000 के नोट हटाने के लिए इन्हें बुधवार-गुरुवार को बंद रखा जाएगा।
10 नवंबर के बाद एटीएम से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपए निकालने की लिमिट तय की गई है।
कार्ड और चेक से लेनदेन पहले की तरह होता रहेगा।
500 और 2000 के नए नोट आएंगे
सरकार 500 और 2000 के नए नोट निकालेगी।
500 के नोट पर लाल किला और 2000 के नोट पर मंगलयान के चित्र होंगे।
Leave a comment