Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
UP NEET UG Counselling 2024 : Merit declare today
आगरालीक्स…( Agra News ) यूपी नीट यूजी से एमबीबीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की आज मेरिट सूची जारी होगी। आगरा के कई डॉक्टरों के बेटे और बेटियों को प्रतिष्ठित कॉलेजों में मिला प्रवेश। ( UP NEET UG Counselling 2024 : Merit declare today)
आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस 200 सीटें हैं, इनमें से यूपी कोटे की सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है। पंजीकरण से लेकर च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया आनलाइन है। 24 अगस्त को मेरिट जारी की जाएगी। 31 अगस्त से पांच सितंबर तक प्रवेश होगा, इस दौरान एसएन में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, इसके लिए छह मेडिकल कॉलेजों के लिए एसएन को केंद्र बनाया गया है। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुल्क 2000 रुपये आनलाइन भुगतान करना होगा। वहीं, अभ्यर्थियों के लिए धरोहर राशि राजकीय मेडिकल कालेज के लिए 30000 रुपये और निजी मेडिकल कालेज के लिए 200000 रुपये, डेंटल कालेज के लिए 10000 रुपये।
आगरा के डॉक्टरों के बेटे और बेटियों का मिले दिल्ली के कॉलेज
शहर के चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार, आगरा के न्यूरोसर्जन डॉ. आलोक अग्रवाल के बेटे आदित्य, पैथोलॉजिस्ट डॉ. दीपक अग्रवाल के बेटे उज्जल,डॉ. मारुत दत्त बंसल के बेटे गोपेश को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली में प्रवेश मिला है। डॉ. मनीष शाक्य के बेटे अवनी को वीएम मेडिकल कॉलेज मिला है। प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
आनलाइन पंजीकरण और दस्तावेज अपलोड करने और पंजीकरण और धरोहर धनराशि जमा करने की तिथि -20 से 24 अगस्त
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि -24 अगस्त
आनलाइन च्वाइस फिलिंग की तिथि- 24 से 29 अगस्त
सीट आवंटन की तिथि -30 अगस्त
आवंटन पत्र डाउनलोड करने और प्रवेश लेने की तिथि -31 अगस्त से 5 सितंबर
एमबीबीएस की सीटें
एसएन मेडिकल कालेज -200
एफएच मेडिकल कालेज, टूंडला -150
केडी मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएम मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केएस मेडिकल कालेज, मथुरा -150
केडी डेंटल कालेज, मथुरा -100