
कमला नगर निवासी अरविंद यादव का अरोप है कि वह शाम आठ बजे बाइक से लंगड़े की चौकी स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने आए थे। लौटते वक्त चौराहे के पास ही कार सवार युवकों ने बाइक में टक्कर मार दी। उन्होंने विरोध किया तो कार सवार चार युवकों ने उनके साथ मारपीट कर डाली। उनके चोटें आईं। किसी तरह लोगों ने उन्हें बचाया। मारपीट के बाद हमलावर कार को छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। बाद में कार मालिक लंगड़े की चौकी निवासी मनीष अग्रवाल भी थाना हरीपर्वत पहुंच गए। पुलिस ने कार मालिक को हिरासत में ले लिया और डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment