आगरा के बल्केश्वर में जनरेटर व्यवसायी संजय अपनी पल्सर 180 बाइक बेचना चाहते थे। उन्होंने आॅनलाइन बिक्री के लिए आॅलेक्स पर बाइक के फोटो के साथ अपना पता और मोबाइल नंबर अपलोड कर दिया। उनके मोबाइल पर बाइक खरीदने के लिए एक युवक ने फोन किया। इसके बाद वह 23 मार्च को बल्केश्वर स्थित संजय के घर पहुंच गया। बाइक देखने के बाद मोलभाग किया और फिर ट्रायल के लिए पल्सर की चाबी ले ली। बाइक को स्टार्ट कर युवक चला गया। कुछ देर तक वह नहीं लौटा तो संजय को शक हुआ। उन्होंने आस पास देखा, लेकिन युवक तब तक गायब हो चुका था। आॅलेक्स पर भी संपर्क किया, उन्होंने भी हाथ खडे कर दिए।
Leave a comment