Victim of fraud from Olx trading lodge FIR in Agra
आगरा के बल्केश्वर निवासी जनरेटर व्यवसायी ने आॅलेक्स के माध्यम से पल्सर बेचने के लिए लगाई बोली और ट्रायल के नाम पर युवक द्वारा बाइक लेकर फरार हो जाने के मामले में थाना न्यू आगरा में तहरीर दी है। संजय इसे चोरी की घटना बताते हुए मुकदमा दर्ज करना चाहते हैं, जिससे क्लेम मिल जाए। वहीं, पुलिस इसे ठगी का मामला मान रही है। इसे लेकर विवाद चल रहा है।