आगरालीक्स …आगरा में डॉक्टर्स डे पर चरक शपथ ली गई, इस शपथ को आप भी सुनें।
एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में रविवार को आईएमए भवन, आगरा में नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन द्वारा चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें आगरा के साथ ही आस पास के जिलों के चिकित्सकों को उनके द्वारा किए जा रहे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में डॉक्टर और मेडिकल छात्रों को चरक शपथ दिलवाई गई।
डॉक्टर पेश करें नजीर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राज्यसभा सांसद व पेशे से चिकित्सक डॉ अनिल जैन ने कहा कि हर क्षेत्र में संवेदनाएं और मूल्य कम हुए हैं, इससे चिकित्सा क्षेत्र भी अछूता नहीं है लेकिन डॉक्टर ऐसे काम कर सकते हैं जिससे समाज उनकी सराहना करे और डॉक्टर डे पर मरीजों द्वारा डॉक्टरों का सम्मान किया जाए। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास करने होंगे।
डॉक्टरों ने की सुरक्षा की मांग
पिछले दिनों डॉक्टरों पर हुए हमले और आए दिन हॉस्पिटल में हो रही तोडफोड का डॉक्टर विरोध कर रहे हैं। चिकित्सकों ने मांग की है कि उनकी सुरक्षा के लिए केंद्रीय स्तर पर कानून बनाया जाए। कार्यक्रम में डॉ पवन गुप्ता, डॉ केके विश्वानी, डॉ अशोक शिरोमणि, डॉ डीवी शर्मा, डॉ रंजना बंसल, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ आरएम पचौरी मौजूद रहे।
डॉक्टरों को किया सम्मानित
समारोह में डॉ एमसी अग्रवाल, डॉ एके भटटाचार्य, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ रंजना बंसल, डॉ गौरव महेश गुप्ता, डॉ पियूष जैन सहित कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।