आगरालीक्स…आगरा के जोरो नाइट क्लब में बाउंसरों ने युवकों को डंडों से पीटा. क्लब के मैनेजर और तीन बाउंसर्स अरेस्ट..मुकदमा दर्ज
ताजगंज के जोरो नाईट क्लब में शनिवार रात युवकों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने जोरों नाइट क्लब के मैनेजर और तीन बाउंसर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तरफ से सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. नाइट क्लब में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है.
इस वीडियो में नाइट क्लब में आए युवकों के बीच विवाद के बाद मारपीट होने पर साथी बीच बचाव करते दिखाई दे रहे हैं. युवकों के बीच विवाद बढ़ने पर बाउंसर डंडे लेकर आ गए. क्लब में बाउंसरों द्वारा युवकों को डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. बाउंसरों ने युवकों को डंडों से पीटने के बाद क्लब से बाहर निकाल दिया. बाउंसर युवकों को बाहर निकाल रहे हैं, यह भी वीडियो में दिखाई दे रहा है.