Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will
Video, Yadon Ka Jharokha release in Dr MPS Group of Institutions Farewell 2022 #agra
आगरालीक्स …..आगरा के डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीनियर छात्रों के लिए यादों का झरोखा वीडियो रिलीज किया। मिस्टर और मिस फेयरवेल चुने गए, बीसीए के छात्रों ने धमाल मचाया, डॉ. एमपीएस मेमोरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज की फेयरवेल पार्टी में छात्र छात्राओं की प्रस्तुति ने मनमोह लिया।
डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के आईटी संकाय में सीनियर छात्रों द्वारा अपने जूनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। फेयरवेल पार्टी एदेयू 2022 का शुभारंभ ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाइड्रन लीडर एके सिंह (सेवानिवृत्त) ने किया। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों की तीन साल की यादों को वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही एक के बाद एक कई प्रस्तुति दी, हास्य व्यंग के साथ ही डांस की प्रस्तुति दी गई।
समर्थ मिस्टर और उन्नति मिस फेयरवेल
इसके बाद मिस्टर एंड मिस फेयरवेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। कई राउंड की प्रतियोगिता के बाद मिस्टर फेयरवेल के खिताब से समर्थ श्रीवास्तव और मिस फेयरवेल के खिताब से उन्नति शर्मा को नवाजा गया। ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाइड्रन लीडर एके सिंह (सेवानिवृत्त) ने छात्र छात्राओं को उज्जल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि ग्रुप के छात्र जहां भी जाएंगे वहां नाम रोशन करेंगे। ग्रुप के निदेशक डॉ. अनूप गोयल ने कहा कि सफल होने के लिए जरूरी है कि कठिन परिश्रम किया जाए, कालेज में छात्रों को पढ़ाई के साथ अनुशासन और कठिन परिश्रम का पाठ भी पढ़ाया जाता है। आईटी विभागाध्यक्ष विकास शर्मा, वरुण मोदी, डॉ. प्रवल प्रताप सहित शिक्षक मौजूद रहे।