आगरालीक्स…….. वालमार्ट के वाइस प्रेसीडेंट और हेड कॉरपोरेट अफेयर्स रजनीश कुमार ने बताया कि ताजनगरी में वालमार्ट का दूसरा बेस्ट प्राइस होलसेल स्टोर शुरू होने जा रहा है। अगस्त के पहले सप्ताह में इसकी लांचिंग होगी। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कंपनी स्टोर में ग्रीन एनर्जी का प्रयोग करेगी। सोलर लाइट्स व एलईडी लाइट्स से स्टोर जगमग होगा।। उन्होंने बताया कि कंपनी अपना 21वां स्टोर सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया में खोल रही है। इस स्टोर के खुलते ही आगरा उत्तर प्रदेश में पहला ऐसा शहर बन जाएगा, जहां वालमार्ट के दो स्टोर होंगे। इससे कंपनी की पहुंच पूरे शहर पर हो जाएगी।
ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते प्रचलन के बीच स्टोर के भविष्य पर रजनीश ने बताया कि विश्व में करीब 500 बिलियन डॉलर का थोक कारोबार होता है, जिसका केवल आठ फीसद ही संगठित है। इस आठ फीसद का भी केवल दो फीसद ही ऑनलाइन शॉपिंग का बाजार है। ग्राहक सभी तरह की खरीदारी करता है। न्होंने बताया कि कंपनी का हैदराबाद और लखनऊ में ऑनलाइन स्टोर खोलने का प्रयास सफल रहा है। कंपनी वर्चुअल ऑर्डर एप तैयार कर रही है, जो शीघ्र ही लांच किया जाएगा।
सिंगल विंडो सिस्टम न होने से होती है दिक्कत
Leave a comment