Weekly closure started in the market after four months
आगरालीक्स... आगरा में आज से साप्ताहिक बंदी शुरू हो गई है। करीब चार महीने बाद सोमवार को पहले की तरह ये बाजार रहे बंद। कल ये बाजार रहेंगे बंद...। 20 अगस्त को सीएम ने हटाया था रविवार का लॉकडाउन कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के बाद 20 अगस्त को मुख्यमंत्री ने रविवार का लॉकडाउन हटा दिया था। निर्देश दिए थे कि अब बाजारों में पहले जैसी ही साप्ताहिक बंदी लागू होगी। अर्थात जिस दिन जो बाजार बंद रहता है, वह अब उसी दिन बंद रहेगा। रविवार को रक्षाबंधन था, तो ऐसे में सभी बाजार खुले थे। सोमवार को करीब चार महीने बाद बाजार में बंदी लागू हुई। व्यापारियों में खुशी दरेसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने बताया कि 30 अप्रैल को लॉकडाउन लगा था। तब से बाजार में सोमवार की बंदी नहीं हुई थी। आज करीब चार महीने बाद सोमवार को बंदी लागू हुई है। इससे व्यापारी काफी खुश हैं। सोमवार को ये बाजार रहे बंद सुभाष बाजार, तिकोनिया, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नंबर 1, 2, एमजी रोड, सांई की तकिया चौराहा से सेंटजोंस चौराहे तक,राजा की मंडी,जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड बोदला बाजार, आवास विकास कालोनी, मदिया कटरा,हलवाई कीबगीची,पश्चिमपुरी, शास्त्रीपुरम, माल का बाजार,लोहामंडी, नौबस्ता,शाहगंज, गोकुलपुरा, जौहरी बाजार, कसरेट बाजार, लुहारगली, रावतपाडा, तिलक बाजार,पीपलमंडी,ख्वाजा की सराय, ताजगंज, रकाबगंज, विभव नगर, जसवंत सिनेमा से फव्वारा, नाई की मंडी चौराहा, मीरा हुसैनी, छिली ईंट रोड, सदर भटटी, सेठगली, मंटोला, हास्पिटल रोड, पंचकुइया, मोती कटरा, पफव्वारा, घटिया मामू भांजा। कल ये बाजार रहेंगे बंद काला महल, नामनेर, जीवनीमंडी, बल्केश्वर, कमला नगर, लगडे की चौकी, एमएल रोड, सुल्तानगंज, देहली गेट, एमजी रोड सेंटजोंस चौराहे से भगवान टाकीज तक, गांधी नगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, राजपुर चुंगी क्षेत्र,शमसाबाद रोड का क्षेत्र,प्रतापपुरा, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, बालूगंज, किशनगढ, नगला छउआ, सुल्तानपुरा,अर्जुन नगर, खेरिया मोड, जगनेर रोड, लालकुर्ती, बुंदूकटरा, मधु नगर, गोपालपुरा, देवरी रोड,कुतलुपुर, हरीपर्वत, स्वामीबाग, दयालबाग, ईदगाह, न्यू आगरा, मदिया कटरा, वजीरपुरा, पीर कल्यानी, बाग पफरजाना, सिकंदरा, रुनकता, घटिया आजम खां, सिटी स्टेशन रोड,शहजादी मंडी, कटरा वजीर खां, मुस्तपफा क्वारटर, रामबाग, जमुना ब्रिज, यमुना पार, हाथरस रोड, सेवला।