अलीगढ़लीक्स ..अलीगढ़-बरेली पैसेंजर में महिला का ज्वैलरी चोरी करने वाले गैंग को पीडित महिला ने पकडा लिया
जीआरपी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह तोमर ने बताया कि अलीगढ बरेली पैसेंजर ट्रेन से अमृता पत्नी लालता प्रसाद निवासी रायपुरमुजप्ता, अतरौली 12/1/2020 को सफर कर रही थी। महिला के पास एक बैग था, जिसे दो शातिरों ने महिला से ट्रेन में बातचीत के दौरान पार कर दिया था। अमृता ने इस मामले में थाना जीआपी में मुकदमा दर्ज कराया था। बैग में दो सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र व एक जंजीर थी। जीआरपी घटना का खुलासा करने के लिए तभी से अपराधियों का सुराग लगाने में जुटी थी। शुक्रवार को अमृता खरीदारी करने के लिए पला फाटक के पास पहुंची थी। तभी उसे वह शातिर व्यक्ति खड़े मिल गए। महिला ने उनकी पहचान करते हुए जीआरपी को सूचना दे दी। सूचना पर टीम पहुंची और उनको दबोच लिया। दोनों की पहचान शीलेंद्र उर्फ मास्टर निवासी करुआमई, मारहरा, एटा व हाल पता सुकरावली, क्वार्सी और जोगेंद्र सिंह पुत्र रामचरन निवासी हेमूपुरा, पूर्वी फतेहगंज, बरेली व हाल पता नगला देवी, क्वार्सी के तौर पर हुई। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकारते हुए चोरी किए एक लाख चालीस हजार रूपये कीमती के जेवरात बरामद कराए। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसआई अब्दुल मोईज खान, एसआई भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, हेमंत कुमार, रामतेज, धर्मेंद्र सिंह, मोहित कुमार, राजेंद्र सिंह शामिल रहे।
अलीगढ़ जाकिर नगर जीवनगढ़ में चारी
थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत जीवनगढ़ जाकिर नगर अलीगढ़ में पिछले दिन आसिफ के मकान को चोरों ने निशाना बनाया आसिफ कुछ काम से अपने गांव चले गए थे मकान में ताला लगा कर किसी ऋषि यार ने घर पर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था इसकी सूचना फोन पर आसिफ को दी तो आनन-फानन में अपने घर जाकर नगर आई तो आकर देखा सामान अस्त-व्यस्त था अलमारी में रखे ढाई लाख के जेवर और 21000 ₹700 की नगदी एक गैस सिलेंडर कायथा चोरों ने इस घटना को इस तरह से अंजाम दिया कि गेट में लगे लोहे के गुंडों को किसी चीज से तोड़ दिया और घर साफ करने के बाद फरार हो गए परिजनों ने आकर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है चोरी की घटना को चोरों ने पुलिस को एक बार चुनौती दे दी है चोरी की घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है कहते हैं एक तो लॉक डाउन की वजह से समस्या गंभीर बनी हुई है दूसरी घटना चोरी की से पूरी तरह परिजन टूट चुके हैं पुलिस ने जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है