World famous Govardhan Parikrama canceled on during Mudiya Purnima Mela 2021#agranews
आगरालीक्स…(14 July 2021 Agra News) बड़ी खबर—इस बार मुडिया पूनो पर नहीं लगा सकेंगे गोवर्धन परिक्रमा. 19 जुलाई से ही बंद हो जाएगा बॉर्डर. जानिए आगरा से कितने लोग जाते हैं गोवर्धन
कोरोना संक्रमण ने फैले इसलिए लिया निर्णय
हर पूर्णिमा पर गोवर्धन महाराज की परिक्रमा लगाने वाले परिक्रमार्थियों को इस बार की मुडिया पूर्णिमा पर निराश होना पड़ेगा. क्योंकि लगातार दूसरे साल इस बार भी मुडिया पूर्णिमा पर लोग गोवर्धन महाराज की परिक्रमा नहीं लगा सकेंगे. मथुरा के जिला प्रशासन ने 5 दिन तक का लगने वाला मुडिया मेला निरस्त करने के बाद अब गोवर्धन परिक्रमा पर भी बैन लगा दिया है. मथुरा प्रशासन के अनुसार कोरोना के कारण ये निर्णय लिया गया है क्योंकि उनका मानना है कि अगर अनुमति मिलती है तो यहां हजारों की तादाद में लोग परिक्रमा लगाने पहुंच सकते हैं, जिसके कारण कोरोना के फिर से बढ़ने का खतरा है. ऐसे में गोवर्धन परिक्रमा को भी निरस्त कर दिया गया है.
19 जुलाई को ही सीमाएं हो जाएंगी सील
इधर मथुरा प्रशासन द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार गोवर्धन में इस बर 20 से 24 जुलाई तक पांच दिन का मुडिया मेला लग रहा था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए 19 जुलाई से ही गोवर्धन को आने वाली सीमाएं सील कर दी जाएंगी जिससे कि यहां लोगों की भीड़ न पहुंच सके. एसडीएम का कहना है कि गोवर्धन में व्यापारियों से भी अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की गई है.
मुडिया पूर्णिमा विश्व प्रसिद्ध है. यहां दूर दूर से लोग इस दिन परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचते हैं. आगरा से भी मुडिया पूर्णिमा पर हजारों लोग परिक्रमा लगाने के लिए जाते हैं. इस बार परिक्रमा कैंसिल होने से श्रद्धालुओं में निराशा है तो वहीं गोवर्धन में व्यापार करने वाले दुकानदारों का कहना है कि इसके कैंसिल होने से उन्हें सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रसार न हो इसके लिए इस निर्णय का पालन करेंगे.