SP President Akhilesh Yadav’s convoy collided with each other in
Wrestlers sitting on dharna at Jantar Mantar allege harassment of women wrestlers, wrestling federation president and coach on target
नईदिल्लीलीक्स…जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का महिला रेसलर्स के उत्पीडन का आरोप। कुश्ती महासंघ निशाने पर। देखें विनेश फोगाट का भावुक वीडियो।

देश को पदक दिलाने वाले पहलवान हुए एकजुट
जंतर-मंतर पर आज देश के नामी पहलवानों ने धरना दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरणसिंह और कोच पर महिला रेसलर्स के उत्पीड़न के आरोप लगाए। महासंघ के कामकाज के तरीकों के साथ नये-नये नियम बनाकर खिलाड़ियों का उत्पीड़न करने का आऱोप लगाया.
धऱने में यह हैं शामिल
धरना देने वालों में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, सरिता मोर, सुमित मलिक आदि शामिल हैं।
आरोप सही साबित हुए तो फांसी देः ब्रजभूषण
वहीं कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण का कहना है कि पहलवानों के आरोप सही पाए तो वह फांसी पर लटकने को तैयार हैं।