आगरालीक्स…(14 June 2021 Agra News) आगरा में कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला. कहा—अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर जनता के पैसे की हुई है लूट
यूथ कांग्रेस ने दहन किया पुतला
आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मधुनगर चौराहा पर जिलाध्यक्ष हेमंत चाहर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. अयोध्या मे राम के नाम पर जनता के पैसे से लूट हुई है उससे भाजपा व आर एस एस का चरित्र उजागर हुआ भाजपा राम मन्दिर के नाम पूरे हिन्दुस्तान को कई बार लूट चुकी है आज फिर से जमीन भाजपा और आर एस एस ने जनता के पैसे को महंगी जमीन खरीद कर लूटा है. चंद मिनटों में जमीन की कीमत 16 करोड़ रुपये बढ गयी. जनता मे रोष है. यूथ कांग्रेस माँग करती है की जल्द ही इसकी जांच सीबीआई जैसी संस्था से कराई जाये व दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाये. उन्होंने राम मन्दिर के नाम पर मिले चंदे की आडिट कराए जाने की भी मांग की है,. जिससे भविष्य मे कोई आस्था के नाम पर लूट न मचाये. पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कोर्ङिनेटर दीपक दीक्षित, एससी अध्यक्ष तरूण सागर, यतेंद्र पाठक, जावेद अली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.