आगरालीक्स…वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर की छत से युवक ने लगाई छलांग. श्रद्धालुओं में मच गई खलबली…..
वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने मंदिर की छत से नीचे गेट नंबर एक पर छलांग लगा दी. गनीमत रही कि युवक सीधे नीचे नहीं गिरा. नीचे लगे फूल बंगले की लोहे की रेलिंग से बनी छज्जी पर वह गिरा जिससे उसके चोट नहीं आई. युवक के छज्जे से कूदते ही वहां से गुजर रहे श्रद्धालुओं में खलबली मच गई. सूचना पर सुरक्षाकर्मी भी आ गए. उसे तत्काल चिकित्सक के पास पहुंचाया गया.
युवक से की जा रही पूछताछ
उपचार के बाद कोतवाली पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. युवक का कहना था कि मंदिर के गार्ड उसे छत पर ले गए और मारपीट कर रहे थे. मंदिर प्रबंधन द्वारा फिलहाल इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है.