आगरालीक्स ….आगरा में जोमेटो, स्वीगी के डिलीवरी ब्वॉय घूमते हुए दिखाई दे जाएंगे, अब एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें डिलीवरी ब्वॉय अपनी बेटी और बेटे को साथ लेकर खाना देने पहुंचता है। जानें जोमेटो का रिएक्शन, डिलीवरी ब्वॉय को पैसे कितने मिलते हैं।
फास्ट फूड से लेकर खाने की होम डिलीवरी का चलन लगातार बढ़ रहा है, ऑनलाइन ऑर्डर देने के बाद लोग निश्चिंत हो जाते हैं। कुछ देर बाद फोन आता है और ऑर्डर कंफर्म किया जाता है, इसके कुछ देर बाद जोमेटो, स्वीगी सहित अन्य कंपनी के होम डिलीवरी ब्वॉय घर पहुंच जाते हैं और डिलीवरी दे देते हैं।
एक फूड ब्लॉगर का वीडियो हो रहा वायरल
ऐसे में एक फूड ब्वॉलगर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय अपनी मासूम बेटी को लेकर फूड डिलीवरी करने के लिए पहुंचता है, पांच से छह साल का बेटा भी उसके साथ है। ब्लॉगर उससे पूछता है कि क्या रोजना इसी तरह से बच्चों को साथ लेकर फूड डिलीवरी करते हो, इस पर वह जवाब देता है कि हां। इस वीडियो के बाद जोमेटो ने ब्लॉगर से कहा है कि आप अपने डिलीवरी ऑर्डर की डिटेल हमें पर्सनल पर दें, जिससे हम डिलीवरी ब्वॉय से संपर्क कर सकें और उसकी मदद कर पाएं।
500 से 1000 रुपये तक कड़ी मेहनत से हर रोज कमाई
जोमेटो, स्वीगी के डिलीवरी ब्वॉय को एक ऑड्रर पर 50 से 80 रुपये तक मिलते हैं, वह दिन में 10 से 15 ऑडर डिलीवर कर देता है तो 500 से एक हजार रुपये तक की कमाई हो जाती है। मगर, यह तभी संभव है कि वह लगातार ऑर्डर डिलीवरी करता रहे। इसके बाद बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार और पैन कार्ड के साथ ही कम से कम 10 वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आगरा में भी बड़ी संख्या में लोग फूड डिलीवरी का काम कर रहे हैं।