आगरालीक्स…..आगरा, फीरोजाबाद, मथुरा सहित कानपुर और दिल्ली में भूकंप के झटकों से लोगों में भगदड मच गई। एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और मरीज वार्ड से बाहर निकल आए। स्टोरी बिल्डिंग से लोग बाहर निकल आए और खुले में खडे हो गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि बिल्डिंग हिल गई और लोगों का सिर घूम गया। करीब 12 बजकर 40 मिनट पर आए भूकंप के झटकों का केंद्र नेपाल रहा है। रिएक्टर स्केल पर 7 .1 तीव्रता है।
आगरा में कमला नगर और संजय प्लेस में सबसे ज्यादा झटके लगे हैं, चंद सेकेंड के लिए दो बार लगे झटके से लोग बाहर निकल आए। कमला नगर में बैंक, शोरुम और बहुमंजिला इमारतें खाली हो गई हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक, 26 अप्रैल को आए भूकंप के बाद भूतल में उथल पुथल से उर्जा् उत्पन्न हुई थी वह पृथ्वी से बाहर नहीं निकल सकी है। इसके चलते भूकंप के झटके आगे भी लगते रहेंगे।
Leave a comment