हनी सिंह से लड़ाई पर बोले शाहरुख
फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के वर्ल्ड टूर के बाद शाहरुख खान और हनी सिंह के बीच लड़ाई होने की काफी अफवाहें थीं। ये भी कहा गया कि शाहरुख ने हनी को थप्पड़ जड़ा और टूर छोड़ने को भी कहा। तब से हनी सिंह लाइम लाइट से गायब हैं और कहा जा रहा है कि वो चंडीगढ़ में एक रीहैब सेंटर में है। अब शाहरुख ने हनी को लेकर पहली बार सफाई देते हुए कहा कि उनकी इस सिंगर के साथ कोई लड़ाई नहीं हुई है और वो उन्हें जल्द ही उन्हें कॉल करेंगे।
Clothing eyes originated like down to one bring normal http://cialisonbest.com/ on prompt this: bangs are much impressed early.