डिआना ने ये किस एक सोशल नेटवर्किंग साइट एस्मॉलवर्ल्ड की तरफ से आयोजित एक इवेंट में एक गेस्ट को दी। ये इवेंट वॉर चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन के लिए आयोजित एक फंडरेजिंग ऑक्शन था।
इस ऑक्शन में कई लोगों ने डिआना को किस करने के लिए बोली लगाई और आखिरकार एक गेस्ट ने 23000 डॉलर की रकम की बोली लगाई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘विनर एक शालीन व्यक्ति था, जो वहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आया था।’
Leave a comment