आगरालीक्स …आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1008 पहुंच गई है, 67 कंटेनमेंट जोन हैं, जहां संक्रमण का खतरा है, इन्हें सील कर दिया है।
आगरा में गुरुवार को कोरोना के 9 नए केस आए हैं, इसमें से 28 साल के सिकंदरा क्षेत्र के युवक,
54 साल के कोरोना मरीज के संपर्क में आए कौशलपुर, दयालबाग निवासी मरीज, 43 साल के फतेहाबाद क्षेत्र निवासी मरीज, 57 साल के हेल्थ वर्कर, दहतोरा बोदला क्षेत्र निवासी 18 साल की युवती, छह साल के राजपुर जगनेर रोड निवासी बालक, 58 साल के मरीज, 53 साल के जगजीत नगर, राजपुर चुंगी निवासी मरीज, 54 साल के रामबाग निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
2 की मौत, 112 मरीज भर्ती
कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई, मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है, इस तरह 56 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुरुवार को 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए, 840 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब 112 मरीजों का इलाज चल रहा है।