आगरालीक्स ..(Agra News 30th September)..आगरा में कारोबारी के 11 वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र की दोस्ती फेसबुक से युवती से हुई, वीडियो कॉल कर युवती न्यूड हो गई, छात्र से कपड़े उतारने के लिए कहा और वीडियो बना लिया। इसके बाद पैसे की मांग करने लगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के कमला नगर में रहने वाले कारोबारी का बेटा 11 वीं का छात्र है। उसकी फेसबुक से एक युवती से दोस्ती हो गई, युवती ने छात्र से मैसेंजर पर चैटिंग शुरू कर दी। इसके बाद अश्लील बातें करने लगी, युवती ने छात्र से वीडियो कॉल की और जाल में फंसा लिया।
कपड़े उतरवाए और कुछ देर बाद मोबाइल पर आ गया वीडियो
युवती ने छात्र को वीडियो कॉल की, अश्लील बातें करने के साथ युवती ने अपने कपड़े उतार दिए, छात्र से भी कपड़े उतारने के लिए कहा, वह युवती के जाल में फंस गया, जैसे ही छात्र ने कपड़े उतारे, वीडियो कॉल डिसकनेक्ट हो गई। कुछ देर बाद ही छात्र के मोबाइल पर वीडियो आ गया, वीडियो में छात्र की युवती के साथ बाचीत की रिकॉर्डिंग और वीडियो था, इससे छात्र घबरा गया।
साइबर सेल दिल्ली का बताते हुए मांगे पैसे
जिस नंबर से छात्र के मोबाइल पर वीडियो आया था, उसी नंबर से फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि साइबर सेल दिल्ली से बोल रहे हैं। वीडियो के संबंध में शिकायत की गई है, इसमें सजा का प्रावधान है, इससे छात्र डर गया और उसने अपने पिता का नंबर दे दिया। इसके बाद पिता के मोबाइल पर पफोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि सात हजार रुपये जुर्माना भर देंगे तो मामला खत्म हो जाएगा। पैसे जमा नहीं कराए तो सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिया जाएगा, इससे कारोबारी भी घबरा गए। उन्होंने अपने परिचित को बताया, उन्होंने बताया कि साइबर क्रिमनल ने बेटे को जाल में फंसा लिया है, पैसे न दें, इसकी शिकायत साइबर सेल में कर दें।