Agra News: Walkathon for breast cancer awareness held in Agra…#agranews
12 personalities of Agra got the Leaders Agra Award…#agranews
आगरालीक्स…(9 January 2022 Agra News) आगरा की इन 12 शख्सियतों को मिला लीडर्स आगरा अवार्ड. विभिन्न क्षेत्र के पुराधाओं को मिला सम्मान, रेनबो हॉस्पीटल को लीडर्स आगरा ऑफ द ईयर का अवार्ड…
10वां लीडर्स आगरा अवार्ड समारोह हुआ
कभी आगरा का गौरव रहे शख्सियतों को जीवन्त रखने वाले ताजनगरी के नगीने आज एक मंच पर मौजूद थे। मौका था एमडी जैन इंटर कालेज में आयोजित 10वें लीडर्स आगरा अवार्ड समारोह 2021 का। खेल, संस्कृतिक, पत्रकारिता, व्यापार, कला जैसे विभिन्न क्षेत्रों के पुरोधाओं को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। वर्तमान में अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी लोगों के सम्मान के साथ उनका भी सम्मान था, जिन दिवंगत प्रतिष्ठित लोगों के नाम पर यह अवार्ड प्रदान किए गए।
इन्होंने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों (लीडर्स आगरा के संरक्षक व तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चंद गर्ग, अध्यक्ष डॉ. पार्थ सारथी शर्मा, एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामबाबू हरित, पूरन डाबर, डॉ. अनूर खरे, आननंद शर्मा, नजीर हमद, जितेन्द्र जैन) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने माला पहनाकर किया। अतिथियों ने कहा कि लीडर्स आगरा यवा पीढ़ी को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन का काम कर रहा है। संचालन रीनेश मित्तल व महेन्द्र जैन ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मधु बघेल, निर्मल गिरि, शिखा जैन, अंजली गुप्ता, शिल्पी जैन, निर्मला शर्मा, आयुषी गुप्ता, रेनू यादव, माधवी वर्मा, अमित सेथिया, रोबिन जैन, करन सिंह, दीपक वर्मा, संदीप वर्मा, राहुल वर्मा, नवीन चंचल, संजू सविता, आरके जैन, मुनेन्द्र जादौन, मुकेश जैन, शरद चौहान, डॉ. रोहित जैन, डॉ. अशोक कुशवाह, ओमप्रकाश, दीपक मुदगल आदि मौजूद थे।
इन्हें नवाजा गया लीडर्स आगरा अवार्ड से…
1-असलम सलीमीः गोपाल गुरु मैमोरियल प्रेरणास्त्रोत अवार्ड से सम्मानित हुए।
2-प्रो. एसपी सिंह बघेलः महादेव नारायण टंडन मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
3-आनंद शर्माः दैनिक जागरण में 1990 से पत्रकारिता शुरु की। क्राइम रिपोर्टिंग में इनकी विशेषज्ञता रही।
4-निशीराज जैनः निशी जैन, रेनबो हॉस्पीटल, भास्कर शर्मा को रोशनलाल गुप्ता करुणेश मैमोरियल लीडर्स आगरा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
5-अलका सिंहः प्रेमचंद जैन मैमोरियल प्रेरणास्त्रोत अवार्ड से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी अलका सिंह ने रंगमंच में एमएफए, एमफिल, कथक में प्रभाकर किया है।
6-प्रतीक शर्माः 15 वर्षीय प्रतीक साहित्य, कला व संचालन के क्षेत्र में उभरता नाम हैं। उन्हें गौरीशंकर मेडतवाल मैमोरियल प्रेरणास्त्रोत अवार्ड से सम्मानित किया गया।
7-तुषा शर्माः वैद्य चम्पालाल जैन मैमोरियल प्रेरणास्त्रोत अवार्ड से सम्मानित तुषा आर्शीवाद वेलफेयर अंड र्शीवाद चाइल्ड डिफेन्स टीम की संस्थापक व जनरल सेक्रेटरी हैं।
8-राकेश बेदीः अशोक कुमार जैन मैमोरियल प्रेरणा स्त्रोत अवार्ड से सम्मानित किया गया। दयालबाग विवि में एसो. प्रो. बेदी ने 1986 में सैकेंड सुब्रतो कप फुटबाल में भागीदारी की जो जकार्ता में हुआ था।
9-दीपक गुप्ताः दीपक गुप्ता व भास्कर शर्मा को लाला दाऊदयाल अग्रवाल मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
10-डॉ. प्रशांत गुप्ताः एसएन मेडिकल कलेज का प्राचार्य को डॉ. प्रभा मल्होत्रा मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
11-नरेन्द्र तरकर को निर्मल कुमार जैन मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
12- मनोज कुशवाह को लखमी चंद जैन मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
13-पूरन डाबर को अशोक जैन सीए मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ताजनरी की प्रतिभा का दिखा जलवा
कार्यक्रम का शुभारम्भ हाल ही में विश्व कीर्तिमान बनाने वाली अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा राष्ट्रगान के साथ हुआ। वहीं देवराज की टीम के छोटी-छोटी बस्तियों के बच्चों द्वारा अनोखे दाज में गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। जिसमें ताजनगरी के युवाओं की प्रतिबा जा जवला भी नजर आया। देवराज की टीम को डॉ. अनुप खरे द्वारा प्रोत्साहन के तौर पर 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई।
इन्होंने भेजे शुभकामना संदेश
उप्र की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल, मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, मेयर नवीन जैन द्वारा राष्ट्र व समाज की सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों का स्मरण कराने वाले कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पत्र लिखकर शुभकामनाएं भेजी।
जूनियर शशि कपूर ने बांधा समां
आगरा। फिल्म अभिनेता शशि कपूर को देखकर दर्शक हैरान रह गए। बता चला कि जूनियर शशि कपूर हैं तो दर्शकों में उनके साथ फोटो खिंचाने को ललायित हो उठे। जूनियर शसि कपूर ने यमा-यमा…, चले थे साथ मिलके, चलेंगे साथ मिलकर… गीतों गाकर अपनी अदाएं बिखेरी तो परिसर में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। मास्टर अक्षत जैन व जीएल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 6 वर्ष की मन्नत बघेल को नृत्य के क्षेत्र में नाम रोशन करने पर ट्राफी प्रदान की गई।