आगरालीक्स.. आगरा से कोरोना की जांच के लिए 13 सैंपल भेजे गए थे, केजीएमयू से इनकी रिपोर्ट आ गई है, इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं, कोरोना संक्रमित युवती का इलाज एसएन के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। सोमवार को राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने एसएन और जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।
आगरा में आ चुके हैं आठ केस
आगरा में बेंगलुरू से नौ मार्च को आगरा आई रेलवे कॉलोनी निवासी आईटी कंपनी में कार्यरत युवती में रविवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, युवती का एसएन के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। इससे यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित केस आगरा में हो गए हैं। यूपी में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमित 13 केस आए हैं, इसमें से आठ केस आगरा के हैं, दो दो केस लखनउ और नोएडा से हैं और एक केस गाजियाबाद का है।
12 वीं तक के सभी कान्वेंट सहित स्कूल बंद, बोर्ड परीक्षा छोडकर अन्य परीक्षाएं नहीं होंगी,
डीएम प्रभु एन सिंह ने महामारी अधिनियम 1897 की शक्तिओं का हवाला देते हुए आदेश जारी किया है कि आगरा के सभी कान्वेंट मिशनरी, राजकीय, उच्च तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षण संस्थान की समस्त कक्षा और आंतरिक परीक्षा 23 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं, स्कूल में बोर्ड परीक्षा और अनिवार्य प्रतियोगी परीक्षा ही कराई जा सकेंगी।
कोचिंग भी बंद
स्कूलों के साथ ही कोचिंग भी बंद रहेंगे, यहां कोई परीक्षा भी नहीं होगी, 23 मार्च तक कोचिंग भी बंद कर दिए गए हैं।
मल्टीप्लेक्स, क्लब, सिनेमाघर, स्वीमूंग पूल 31 मार्च तक पूरी तरह से प्रतिबंधित
डीएम के आदेश के अनुसार, मल्टीप्लेक्स मल्टीप्लेक्स, क्लब, सिनेमाघर, स्वीमूंग पूल 16 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं, लोगों से अपील की गई है कि भीड वाले इलाकों में ना जाएं।