Tuesday , 22 April 2025
Home टॉप न्यूज़ 15 militants behind Manipur ambush killed on India-Myanmar border: Army
टॉप न्यूज़

15 militants behind Manipur ambush killed on India-Myanmar border: Army

may
मणिपुर के चंदेल जिले में बीते चार जून को सेना पर हमला करके 18 जवानों की जान लेने वाले उग्रवादियों को मार गिराया गया है। भारतीय सेना ने म्यांमार में जाकर उग्रवादियों के खिलाफ चुनिंदा ठिकानों पर कार्रवाई की है। सेना ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद म्यांमार को साथ लेकर उग्रवादियों के खात्मे का ऑपरेशन चलाया गया और 15 उग्रवादियों को मार गिराया गया। सेना ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बने किसी संगठन से निपटने के लिए हम तैयार हैं।
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल रणधीर सिंह ने कहा कि इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर उग्रवादी भारत में हमले की बड़ी साजिश रच रहे थे। इंडो-म्यांमार बार्डर पर छिपे उग्रवादियों के खात्मे के लिए हमने म्यांमार सरकार से बात की। इसके बाद सीमा पार जाकर नागालैंड और मणिपुर सीमा पर दो अलग-अलग ठिकानों पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। हमला करने वाले उग्रवादियों के 2 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश की सेना के साथ हमारे अच्छे संबंध है, भविष्य में भी आतंकवाद से लड़ने के लिए मदद ली जाएगी।
म्यांमार से सटी भारत की सीमा 1643 किलोमीटर लंबी है। दोनों सीमाओं के बीच आज तक फेंसिंग नहीं हुई। दोनों देशों के सुरक्षा बल अपने इलाकों में 16 किलोमीटर अंदर तक आजादी से आवाजाही करने की इजाजत देते हैं। यही वजह है कि 4 जून को उग्रवादी मणिपुर में हमला करने के बाद म्यांमार की तरफ भाग निकले। पूर्वोत्तरी राज्यों में कम से कम 24 उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं। इनमें से अधिकतर के ट्रेनिंग कैम्प म्यांमार और भूटान में हैं।
सेना ने चलाए ऑपरेशन
– 1971 : पाकिस्तान से जंग के दौरान हमारी सेना बांग्लादेश में घुसी और उसे आजाद कराया।
– 1987 : लिट्टे को बेअसर करने के लिए भारत ने अपने शांति रक्षा बलों के 50 हजार जवानों को श्रीलंका के जाफना में उतारा। हमारी सेना के 1200 जवान शहीद हुए। अभियान 1990 तक चला।
– 1988 : तख्तापलट की कोशिशें नाकाम करने के लिए मालदीव ने भारत से मदद मांगी। भारत ने सेना के 1400 कमांडो माले में उतारे। विद्रोहियों का बड़े पैमाने पर सफाया किया।
– 1995 : पूर्वोत्तर के उग्रवादियों के कैम्प नष्ट करने के लिए सेना ने म्यांमार में प्रवेश किया। यह ऑपरेशन गोल्डन बर्ड कहलाया। 40 उग्रवादियों को मार गिराया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

टॉप न्यूज़

Saint Premanand set out on padyatra after five days….#mathuranews

मथुरालीक्स…पांच दिन बाद पदयात्रा पर निकले संत प्रेमानंद. राधे—राधे के जयकारों से...

टॉप न्यूज़

Agra News: Allegations of animal cruelty in the ‘Animal Birth Control Center’ run by the Agra Nagar Nigam…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में नगर निगम द्वारा संचालित ‘एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर’ में पशु...

टॉप न्यूज़

Agra News: Agra’s children shine in the National Abacus Competition, 79 become champions…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के बच्चों का राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में धमाल, 79 बने चैंपियन....

टॉप न्यूज़

Agra News: Section 163 implemented in Agra. These restrictions will remain in the city till May 31 to maintain peace and order…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में धारा 163 लागू. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 31...

error: Content is protected !!