
गोवा एक्सप्रेस में सोमवार की रात स्लीपर कोच में वित्त मंत्रालय में कार्यरत ओम प्रकाश परिवार के साथ सफर कर रहे थे। ग्वालियर स्टेशन से कोच में फौजी संदीप सिंह व अरविंद सिंह भी सवार हो गए। दोनों फौजियों ने ओम प्रकाश के भाई की पत्नी से छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। ओम प्रकाश ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। ट्रेन के कैंट स्टेशन पर पहुंचने पर जीआरपी ने फौजियों को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि दोनों फैजियों को जेल भेज दिया गया है।
Leave a comment