आगरालीक्स.. आगरा में 16 साल की युवती का घर में शव मिला है, युवती के घर में पडोस में रहने वाला युवक आया था, परिजनों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस जांच में जुटी है ।
आगरा के न्यू आगरा के नगला पदी में शुक्रवार रात को 16 साल की युवती का शव मिला है, परिजनों का आरोप है कि पडोस में रहने वाला युवक शुक्रवार को उनके घर में घुस आया और 16 साल की बेटी की हत्या कर फरार हो गया। युवती के गले पर निशान हैं।

सीसीटीवी किए जा रहे चेक
रात में पुएसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे, पडोस के एक घर में लगे सीसीटीवी चेक किए गए, इसमें युवक घर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है, कुछ देर बाद ही युवक घर से बाहर निकलते हुए दिखाई दिया, उसके पीछे युवती का भाई भागता दिखाई दे रहा है । पुलिस पडोसी युवक की तलाश में जुटी है, इसके साथ ही परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। घर में युवती का भाई, बहन, भाभी, पिता थे, ऐसे में पडोस में रहने वाला युवक घर में घुसकर कैसे हत्या कर सकता है, इस बारे में पूछताछ की जा रही है, जिससे हत्या का सही कारण पता चल सके।