आगरालीक्स…(24 June 2021 Agra News) आगरा में 17 साल की लड़की ने लगाई फांसी. मां ने सुबह लगाई थी डांट. परिवार में कोहराम
मां ने सुबह डांटा था
आगरा में 17 साल की एक लड़की ने मां के डांटने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला थाना पिढ़ौरा के गांव विजयीगढ़ी का है. यहां गुरुवार दोपहर को 17 साल की एक लड़की का शव उसके घर में फंदे पर लगटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. छानबीन करने के बद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत लड़की का नाम ज्योति पुत्री रामनरेश बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह करीब सात बजे ज्योति को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया था. इसके बाद ही उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.