आगरालीक्स …आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया था, इस योजना के तहत आगरा में 1900 आवास बनाए जाएंगे। इसी महीने से काम शुरू हो जाएगा और गरीबों को चिन्हित किया जाएगा, जिन्हें आवास दिए जाने हैं। जबकि मार्च तक आवास बनाने का काम पूरा कर दिया जाएगा।
20 नवंबर को कोठी मीना बाजार में पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्घाटन किया था। अब ग्राम्य विकास विभाग ने इसकी गाइड लाइन जारी कर दी है।
1.20 लाख रुपये में बनेगा आवास
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास के निर्माण में 1.20 लाख रुपये का खर्च आएगा। शौचालय के निर्माण के लिए 12 हजार रुपये मिलेंगे। सभी लोग शौचालय का प्रयोग करेंगे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत गरीब को 90 दिनों का कार्य मिलेगा।
Leave a comment