आगरालीक्स …आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विवि के कुलपति प्रो मोहम्मद मुजम्मिल का कार्यकाल एक महीने के लिए बढा दिया गया है, उनका कार्यकाल तीन दिसंबर को समाप्त हो गया था। शनिवार को विवि के कन्वोकेशन में आए राज्यपाल राम नाईक ने उनका कार्यकाल एक महीने बढाने के लिए कह दिया है।
82 वें कन्वोकेशन में राज्यपाल रामनाईक ने ने कहा कि विवि में 1,85700 को डिग्री दी है। उन्होंने कहा कि 40 फीसद छात्राओं को 79 फीसद पदक मिले हैं। उन्हें बदलते दौर में पढ़ाई का मौका छात्रों के बराबर मिले तो स्थिति बदल सकती है। इसमें से 1,09700 छात्र और 76000 छात्राएं हैं। इस तरह 40 फीसद छात्राएं और 60 फीसद छात्र हैं। इन्हें 113 पदक दिए हैं, इसमें छात्राओं को 79 फीसद और छात्रों को 24 फीसद पदक मिले हैं। वहीं, पुरुष शोधार्थियों को 48 फीसद और महिला शोधार्थियों को 52 फीसद पीएचडी की उपाधि दी गई है।
स्वर्ण पदक – 100 – 78 छात्राएं (78 फीसद), 22 छात्र (22 फीसद)
रजत पदक – 13 – 11 छात्राएं (85 फीसद) , 2 छात्र (दो फीसद)
पीएचडी – 339 – 176 महिलाएं (52 फीसद) , 163 पुरुष (48 फीसद)
(कृषि संकाय – 15, कला संकाय 161, वाणिज्य संकाय – 28, विधि संकाय – 04, विज्ञान संकाय – 68, ललित कला संकाय – 04, प्रबंधन – 02, शिक्षा – 25, लाइफ साइंस – 26, चिकित्सा संकाय – 01 )
एमफिल – 120 (कला संकाय – 44, विज्ञान संकाय – 49, लाइफ साइंस – 27)
डीलिट – (01) डॉ. सीमा गुप्ता
डीएससी – (01) डॉ. मनोज रावत, पूर्व प्राचार्य आगरा कॉलेज
ऐसे मिलेगी सफलता
– मुस्कुराते रहो, इससे चुनौतियों का सामना करना आसान हो जाता है।
– अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित करो।
– किसी की अवमानना न करो।
– हर बार और अच्छा करने का प्रयास करो। चलते रहो और चलते रहो।
डॉ. नरेंद्र जाधव ऐसे हुए सफल
– लक्ष्य उच्चतम होना चाहिए, छोटा लक्ष्य न रखें।
– कठोर परिश्रम का विकल्प न था, न है और न होगा।
– लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रखर इच्छा शक्ति होनी चाहिए।
– टाइम मैनेजमेंट करना चाहिए, हर काम की प्लानिंग करें। टाइम पास (टीपी) किसी भी भाषा का सबसे बुरा शब्द है।
– शॉर्ट कट नहीं अपनाना चाहिए।
– माता-पिता की बात सुनें, उन्हें उल्टा जवाब न दें।
Leave a comment